प्रमुख ख़बरें

दो दर्जन उपनिरीक्षक हुये इधर से उधर

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट :फतेहपुर / पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने कानून व्यवस्था को और अधिक सुद्धरण बनाने के लिए पीआरबी 112 के अलावा अन्य स्थानों में तैनात उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है l यह जानकारी देते हुए उमाशंकर सिंह को थाना औग, उपनिरीक्षक मानसिंह को थाना थरियांव, उपनिरीक्षक भाई लाल स्वर्गकार को थाना कोतवाली सदर, उपनिरीक्षक सियाराम को थाना जाफरगंज, उपनिरीक्षक लायक सिंह को थाना कल्याणपुर, उप निरीक्षक देवी प्रसाद को महिला थाना, उप निरीक्षक रामसमुझ को थाना बकेवर, उपनिरीक्षक रामलाल को थाना बकेवर, उप निरीक्षक रमेश चंद्र को थाना जहानाबाद, उप निरीक्षक पुरुषोत्तम शुक्ल को थाना औग, ओम प्रकाश मिश्र को थाना बिंदकी, चंद्रपाल को थाना ललौली, गोविंद दुबे को सदर कोतवाली, उप निरीक्षक रामबाबू यादव को भी सदर कोतवाली, उप निरीक्षक रामनारायण दुबे को सुल्तानपुर घोष व उप निरीक्षक नन्नू सिंह को बिंदकी कोतवाली भेजा गया l

जल जीवन मिशन के कार्यों की अद्यतन प्रगति से कराया गया अवगत

इसके अलावा पुलिस लाइन में रहे उपनिरीक्षक मोहम्मद सलीम खान को ललौली थाना व ललौली थाने के उपनिरीक्षक रहे राजेश कुमार यादव को थाना थरियांव, खागा कोतवाली के उपनिरीक्षक रहे धर्मेंद्र कुमार को जहानाबाद, बिंदकी कोतवाली के उप निरीक्षक तेज बहादुर यादव को एसएसआई सुल्तानपुर घोष, उपनिरीक्षक विनय प्रकाश तिवारी को जहानाबाद थाने से खागा कोतवाली, उपनिरीक्षक सतीश कुमार मिश्र को चांदपुर थाने से राधा नगर व उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय से राधा नगर थाना भेजा गया है l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button