फिरोजाबाद में छात्रा की गोली मार कर हत्या
फ़िरोज़ाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के रसूलपुर क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर 11वीं कक्षा की छात्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रेमनगर डाक बंगला गली नंबर दो निवासी अजय खटीक की 16 वर्षीय पुत्री ईशु को बीती रात तीन लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर गोली मार दी।
घटना के समय परिजन छत पर थे। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले के कुछ युवकों ने घर आते समय छात्रा से छींटाकशी की थी जिसका उसने मौके पर ही जबाव दिया था।
पिता ने तीन युवकों के नाम भी पुलिस को बताये हैं। छात्रा माता प्रसाद कलावती देवी स्कूल की 11वीं की छात्रा थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने पत्रकारों को बताया कि प्रेमनगर में एक 16 वर्षीय लड़की की हत्या की सूचना मिली थी। मृतका के पिता का कहना है तीन लोगों ने घर में घुसकर हत्या की है, उनके नाम भी बताएं है। बाकी प्रकरण में सभी तथ्यों की जांचकर तीन टीमें गठित की गयी है।