main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम प्रधान व सचिव पर आरोप,जानबूझ कर काट दिया प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम

सुल्तानपुर । छप्पर के नीचे गुजर बसर करने वाली महिला का प्रधानमंत्री आवास योजना सूची से नाम कट गया। सर पर छत डालने के सहारे को दर दर पीडि़त महिला खोज रही है। तहसील के अलीपुर गांव का मामला है।जहा पीडि़त महिला प्रीति देवी पत्नी रवीन्द्र शर्मा की माने तो कुछ माह पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना में उसका नाम दर्ज था। किन्तुजांच के बहाने अपात्र दिखा प्रधान व सचिव ने सूची से नाम गायब कर दिया। जबकि महिला अभी भी छप्पर नुमा घर मे रहकर अपना जीवन यापन कर रही है।पीडि़ता ने मुख्य विकास अधिकारी से न्याय की गोहार लगाते हुए मामले की किसी भी सक्षम अधिकारी से जांच करवा कर पात्रता को सही पाए जाने पर उक्त ग्राम प्रधान व सचिव पर न्याय संगत कार्यवाही करने की बात कही है।देखने की बात ये होगी की कब पीडि़ता को न्याय मिलता है।ग्राम प्रधान के कोप का भाजन बनेगी पीडि़ता या ईमानदार छवि के सीडीओ अतुल वत्स से पीडिता प्रीति शर्मा को न्याय मिलेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button