रास्ते में गाय बांधने को लेकर हुआ झगड़ा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर की शांतिभंग की कार्यवाही
बिछवां,थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की सुवह रास्ते में गाय बांधने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की है।
भैस बांधने को लेकर भाभी व ननद को गाली गलौज करते हुए की मारपीट रिपोर्ट दर्ज
थाना क्षेत्र के गांव किन्हावर निवासी प्रशांत चतुर्वेदी पुत्र रामसुंदर चतुर्वेदी की गाय रास्ते में बंधी हुई थी। शुक्रवार की सुवह सुवोध पुत्र रामचंद्र ने रास्ते में बंधी गाय को रास्ते में न बांधने को कहा तो दोनों पक्षों में गाली गलौज व झगड़ा होने लगा । झगड़े की सूचना पर पहुंचे थाने के एस आई धर्मवीर सिंह एक पक्ष के प्रशांत चतुर्वेदी व अंकित चतुर्वेदी पुत्रगण रामसुंदर चतुर्वेदी व दूसरे पक्ष से सुवोध पुत्र रामचंद्र व नीलेश कुमार पुत्र जयजनारदन को गिरफ्तार कर थाने ले आये और लिखा पढ़ी कर शांतिभंग की कार्यवाही कर एस डी एम न्यायालय भोगांव भेज दिया।