उत्तर प्रदेश

बाबा लालपुरी की तपोस्थली पर लगभग 84 लाख रुपए की लागत से होगा कायाकल्प

मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट)बिछवा :विकासखंड सुल्तानगंज के गांव सांडा स्थित काली नदी के समीप बाबा लालपुरी की तपोस्थली भूमि पर यात्रियों को सुविधा व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा 83 .27 लाख रुपया से कायाकल्प होगा जिसके लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री द्वारा कराया गया साथ ही पटि्टका का शिलान्यास किया गया।

फसल अवशेष, परली जलाना अपराध, कृषक किसी भी दशा में खेतों में फसल अवशेष न जलाएं- जिलाधिकारी

कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि बाबा लालपुरी की तपोस्थली भूमि इस क्षेत्र के लिए काफी प्रसिद्ध है। लोगों में आस्था व मान्यता काफी है। पहले यहां कोई विकास नहीं हुआ था भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद यहां विकास कार्य देखने को मिल रहे हैं। साथ ही इससे पहले बाउंड्री वाल का कार्य सरकार द्वारा कराया जा चुका है अन्य शेष कार्य भी पूरा कराया जाएगा ग्रामीणों की मांग पर संस्कृत एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा यहां 83.27 लाख रुपया आवंटित किया गया इस रुपया से यहां यात्रियों के लिए एक सेट सत्संग भवन का निर्माण किया जाएगा साथ ही यात्रियों के लिए एक प्रतीक्षालय के साथ ही इंटरलॉकिंग चारों तरफ व स्पेन बेंच के साथ सीढिओ का निर्माण भी कराया जाएगा। साथी यात्रियों के लिए ठहरने की यहां समुचित व्यवस्था की जाएगी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार के साथ अवर अभियंता संदेश सिंह कमल किशोर ठेकेदार अशोक चौहान के साथ विसंबर तिवारी विजय विक्रम कौशलेंद्र कुशवाह गंधर्व सिंह विनय चौहान राघव यादव आदित्य कुमार प्रदीप कुमार प्रभात तिवारी विजय शुक्ला देबू शर्मा धर्मवीर सिंह रुकमपाल पा‌ल दीपेंद्र विनय कुमार विशाल चतुर्वेदी शंभू गिरी प्रमोद गिरी कोतवाल शाक्य ब्रजेश कश्यप सुरेश मिश्रा गंगा प्रसाद शिवम शाक्य दिलीप सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय भूमि पूजन करते क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button