गंदगी में जीने को मजबूर चिरैन्दा पुरवा इलाके के लोग
लखनऊ । राजधानी के मालवीय नगर वार्ड के मोतीझील कालोनी क्षेत्र के चिरैन्दा पुरवा इलाके के लोग गंदगी में जीने को मजबूर हैं यहाँ की गलियों में नालियों का गन्दा पानी बह रहा है। जिससे सड़कों में कीचड़ का भी जमाव बना रहता है। ये सारी समस्याएं नाली न बनने के कारण उतपन्न हो रही है। लगभग पांच तीन पूरे होने वाले है। और उसके बावजूद भी आज तक क्षेत्रीय कोंग्रेस पार्टी की सभासद ने यहाँ नालियों का निर्माण नहीं कराया है। जिसके चलते क्षेत्र के घरों का गंदा पानी सड़कों में ही भरा रहता है। जिसके कारण छोटे छोटे बच्चों सहित वृद्ध व अन्य लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि सरकार की मुख्य प्राथमिक सब को स्वकक्ष जल योजना को मुँह चिढ़ाती यहाँ लगी नगर निगम की पेय जल टंकी के निकट यहाँ गंदे पानी से हुए जलजमाव का अम्भार हैं जिससे महामारी फैलने का खतरा बना हुवा हैं संबंधित विभाग और जन प्रतिनिधि कुम्भकर्णी नींद सोये हुए हैं यहाँ ऐसे हालात है जो नाली निर्माण न होने के कारण गन्दा पानी सड़क पर बहता रहता है। और अन्य मोहल्लों में नालियां बनी भी है तो वह चोक हो चुकी है। जिसके कारण गलियों में गंदे पानी का जलभराव बना रहता है। जबकि सरकार साफ सफाई के लिए लाखो रुपये नियुक्त सफाई कर्मियों पर खर्च करती है। ताकि इलाकों में बढिय़ा साफ सफाई बनी रहे। किन्तु जिम्मेदारो के अनदेखी के चलते इस क्षेत्र में आज भी गलियों में गंदगी का अंबार लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने सभासद पर सफाई ना कराने का आरोप लगाया है। साथ ही अधिकारियों से साफ सफाई कराने की मांग कर रहे हैं।