अधिवक्ताओं ने तहसीलदार कोर्ट का किया बहिष्कार
किशनी:तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ता आक्रोशित हैं।सोमवार को तहसील में अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार किया।
प्राइवेट व्यक्ति कार्यालय में कार्य करते मिला तो करेंगे कड़ी कार्रवाई-तहसीलदार
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र चौहान ने कहाकि तहसील में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है।फाइलों का रखरखाव सही तरीके से नहीं हो रहा है।पत्रावलियों पर समय से आदेश नहीं हो रहे हैं,अमल दरामद फीडिंग नहीं हो पा रही है।जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिसकी शिकायत अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर की थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।इसलिये सभी अधिवक्ताओं ने मांगें पूरी होने तक सर्वसम्मति से तहसीलदार कोर्ट का अनिश्चितकालीन बहिष्कार कर दिया है।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप यादव,पुष्पेंद्र दुबे,उदयवीर यादव,सत्यपाल सिंह,राहुल शाक्य,कुलदीप दुबे,जीतू मिश्रा,कृष्ण प्रताप सिंह,कुलदीप सक्सेना,आदित्य दीक्षित सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।तहसीलदार कमलेश कुमार ने बताया कि अधिवक्ताओं को बैनामे में लेखपाल से रिपोर्ट मांगने के आदेश से आपत्ति है इसलिये विरोध कर रहे हैं।मंगलवार को एसडीएम व अधिवक्ताओं की वार्ता कराकर अधिवक्ताओं को समझाया जाएगा।