100 करोड़ ((100 करोड़ )) कमाने वाली वो पहली भारतीय फिल्म
नई दिल्ली. साल 1982 के जाते-जाते बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे हर किसी ने जबरदस्त प्यार दिया. फिल्म भारत के अलावा विदेशों में भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने के साथ ही साथ ही फिल्म ने रूस, जापान और चीन में भी डंका बजाकर बॉलीवुड का खूब नाम रोशन किया था.
यहां हम जिस फिल्म की बातकर रहे हैं वो फिल्म थी ‘डिस्को डांसर’. यह फिल्म 17 दिसम्बर 1982 को रिलीज हुई थी. फिल्म बेहद मामूली बजट में बनी थी, लेकिन इसकी कमाई देख हर कोई दंग रह गया था. इस फिल्म को बब्बर सुभाष ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में थे. उनके अलावा किम यशपाल,राजेश खन्ना,ओम पुरी,गीता सिद्धार्थ और ओम शिवपुरी ने भी शानदार एक्टिंग की थी.
इस फिल्म में मिथुन के डांस और बप्पी लहरी के गाने सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे. फिल्म का गाना ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ और ‘जिमी जिमी जिमी आजा’ को देश सहित विदेशों में खूब प्यार मिला. इसके साथ ही मिथुन का स्टाइल और डांस के लोग दीवाने हो गए थे. इस फिल्म में सुनहरे, चमकीले कपड़ों में लिपटे मिथुन दा जब डिस्को की धुन पर ठुमके लगाते थे, लड़कियां बेहोश हो जाती थी, लड़के दीवाने हो जाते थे. ‘डिस्को डांसर’ के निर्देशक बाबर शाह थे और इसकी कहानी राही मासूम रजा ने लिखी थी.
‘डिस्को डांसर’ साल 1982 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. आईएमबीडी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘डिस्को डांसर’ देश की पहली 100 करोड़ी (100 करोड़ ) फिल्म थी. इस रिकॉर्ड को उस साल किसी ने तोड़ पाया था. दावा किया जाता है कि यह फिल्म 1.48 करोड़ में बनी थी. जबकि उस साल अमिताभ बच्चन की ‘नमक हलाल’ और ‘सत्ते पे सत्ता’, धर्मेंद्र की ‘सम्राट’, ‘राजपूत’ और ऋषि कपूर की ‘प्रेम रोग’ जैसी फिल्में भी रिलीज हुई थी. हालांकि अंत में मिथुन की इस फिल्म ने सारी कमाई अपने नाम कर ली थी.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस फिल्म के रिलीज के बाद मिथुन चक्रवर्ती रूस में भी सनसनी बन गए थे. एक बार प्रधान मंत्री को अपनी रैली रद्द करनी पड़ी क्योंकि मिथुन चक्रवर्ती रूस आ रहे थे और रैली में भाग लेने के लिए पर्याप्त लोग नहीं थे क्योंकि वे मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिए सभी एयरपोर्ट चले गए थे.