कश्मीर में तीन अधिकारियों की शहादत पर भाकियू किसान ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

किशनी।कश्मीर के अनन्तनाग में पाकिस्तानी आतंकियों से लोहा लेते हुये तीन अधिकारियों के शहीद हो जाने पर भारतीय किसान यूनियन (किसान) ने पाकिस्तान का पुतला जलाया और कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ मुकद्दमा चलाने कर मांग की।
भाजपा के नये जिला अध्यक्ष बने राहुल चतुर्वेदी
शुक्रवार को भाकियू किसान के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। करीब दस बजे क्षेत्र के करीब एक सैकडा किसान जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे के आवास पर एकत्र हुये। सभी लोग करीब ग्यारह बजे पुतला लेकर जुलूस की शक्ल में सदर बाजार होते हुये भारतमाता की जय,पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये बस स्टैंड पर पहुंचे। वहां पहुंच कर जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे अपने सम्बोधन में कहाकि गत तीन दिनों से कश्मीर के अनन्तनाग में सेना और आतंकियों के बीच हो रही मुठभेड के दौरान सेना के दो अधिकारियों कर्नल मनप्रीत सिंह,मेजर आशीष धोनेक तथा पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट ने देश की रक्षा करते हुये अपने प्राणों की वलि देदी। एनकाउन्टर अभी भी जारी है। इसके लिये पूरी तरह से पाकिस्तान ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चाहिये कि पाकिस्तान से हर प्रकार के रिश्तों को खत्म कर देे। दुश्मन देश के साथ अब क्रिकेट भी बंद होना चाहिये।
भाजपा के नये जिला अध्यक्ष बने राहुल चतुर्वेदी
इसकेे अलाबा कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला तथा महबूबा मुफ्ती जो हर मंच से पाकिस्तान से बात करने तथा सेना के खिलाफ बयान देते रहते हैं पर देशद्रोह का मुकद्दमा चलाना चाहिये। इसके अलाबा पाकिस्तान से इन तीन वलिदानों का बदला पूर्व की तर्ज पर ही लेना चाहिये। सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पुतले के सर पर जूते मारे तथा उसका सर तन से जुदा कर आग के हवाले कर दिया। इस मौके पर जिलामहामंत्री अतुल पाठक,श्यामबिहारी दुबे,राहुल गुप्ता,इन्द्रेश पाण्डेय,रामबीर यादव,अनुराग सक्सेना,अजमेर अली,मोहित पाण्डेय,सोनू दुबे,नीरज यादव,हरभान शाक्य,आशाराम शाक्य,मनीष जाटव,कौशलेन्द्र चौहान,शैलू चौहान,लल्लन दुबे,निगम चौहान,अवधकुमार,योगेश शुक्ला,श्याम तिवारी,अरविन्द शाक्य,रमन गुप्ता आदि थे।