main slideउत्तराखंड

कोरोना की जंग जीतने पर ऐ डी ऐम हरिव्दार को किया सम्मानित

विचार सूचक समाचार पत्र  दैनिक वा साप्ताहिक

देहरादून/लखनऊ /उन्नाव से प्रकाशित समाचार पत्र के उत्तराखण्ड प्रभारी गुलफाम अली /जिला ब्यूरो चीफ मोहसीन अली व स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष जनकल्याण सेवा ट्रस्ट व दीपक नौटियाल चेयरमैन प्रतिनिधि ने अपर जिलाधिकारी श्री के के मिश्रा को कोरोना से ग्रसित होने पर उसे मात देने के साहस की सराहना करते हुए तुलसी का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया व पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत किया क्यों कि कोरोना महामारी ने सिर्फ देश ही नहीं वल्कि सम्पूर्ण विश्व को प्रभावित किया कोरोना महामारी की भयावहता का अंदाजा तो यूँ ही लगाया जा सकता कि देश में लगातार आकड़े बढ़ रहे हैं लिहाजा हम सभी को सावधान रहकर बचाव हेतु गाइड लाइन को दरकिनार नहीं करना चाहिए हरिव्दार के अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा कोरोना महामारी से पीड़ित होने के बावजूद उसे मात देने में कामयाब रहे हालांकि इस महाभयानक संग्राम में आंतरिक रूप से वे कमजोर अवस्य हुये परन्तु डट कर इस विश्व व्यापी महाभयावह बीमारी से जंग जीत ही गये यह बात इसी तरह है जैसे किसी का मौत से आमना सामना हो जाए और मौत भी देश प्रेम के जज्बे के सामने घुटने टेक दे तो यूँ समझिये कि महाभयानक कोरोना वायरस से दो दो हाथ करने के बाद पुनः खुद को सुरक्षित बचा पाना बाकई काबिले तारीफ काम है व लॉक डाउन के दौरान सबसे अधिक जनता के बीच रहकर जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जनता की सुरक्षा व स्वास्थ्य तथा भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाले अधिकारियों में अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा को कोरोना महामारी का शिकार होना पड़ा जिसमें कोरोना को मात देकर खुद को सकुशल बचाने के जज्बे को वी ऐस इंडिया न्यूज परिवार व दीपक नौटियाल ने नमन किया !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button