main slide

श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने सिमौनी धाम मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में स्थलीय किया निरीक्षण

Uttarpradesh:जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने आगामी 15 से 17 दिसम्बर, 2023 को आयोजित होने वाले सिमौनी धाम मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मेला स्थल का समतलीकरण कराये जाने के साथ पूरे क्षेत्र की वर्षा के बाद साफ-सफाई का कार्य शुरू कराये जाने के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये। उन्होंने मेला के दौरान दोनो सिफ्टों में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मेला स्थल पर रोशनी/प्रकाश हेतु हाईमास्क लाइट लगाये जाने की व्यवस्था कराये जाने तथा सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी कराये जाने के सम्बन्ध में वीडीओ एवं उप जिलाधिकारी बबेरू को निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गतवर्ष की भांति सम्बन्धित विभाग कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, पंचायती राज, वन आदि विभागों को स्टाल लगाये जाने के निर्देश दिये।

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री आर0पी0सिंह की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार

उन्होंने सिमौनी धाम के मेला स्थल से गाॅवों को जोडने वाले जमुवा सम्पर्क मार्ग को चैड़ा किये जाने के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने मेला के दौरान पार्किंग की समुचित व्यवस्था कराये जाने तथा मार्ग के नालों के किनारे रेलिंग एवं साइनेज बोर्ड लगाये जाने की व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी दुकानदारों को स्थान चिन्हित कर समय से आवंटन आदि की व्यवस्था की जाए एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को सिमौनी मेला सेे सम्बन्धित जो कार्य एवं दायित्व दिये गये हैं, उनकों समय से पूर्ण करने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बबेरू श्री नमन मेहता, पीडी डीआरडीए श्री प्रवीणानंद, खण्ड विकास अधिकारी बबेरू सहित अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी/ विद्युत एवं सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button