उत्तर प्रदेश

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर-घर से मांगी गई मिट्टी और चावल

मैनपुरी:घिरोर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पूरे देश में लगातार कार्यक्रम चल रहा है जिसके तहत घर-घर से मिट्टी का संकलन किया जा रहा है। बुधवार को नगर पंचायत चेयरमैन की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 3 के नगला भूड़ और वार्ड नंबर 4 के मोहल्ला अखयी में घर-घर जाकर लोगों से मिट्टी और चावल कलश में एकत्रित किए गए ।
चेयरमैन यतेंद्र कुमार जैन ने बताया कि मिट्टी घर-घर से कलशों में ली जाएगी इसके बाद शहीदों की याद में अमृत वाटिका का निर्माण होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यह जन जन की भावना जोड़ने के लिए बहुत ही देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आरंभ किया गया है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को भाग लेना चाहिए।

दबंग कर रहे दलित की जमीन पर अवैध कब्जा, मुकदमा दर्ज

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रताप चौहान , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुजेश प्रताप सिंह , भुवनेंद्र जैन , पिंकू चौहान , मंडल अध्यक्ष दीपक जैन, सभासद श्रवण कुमार राजपूत , सभासद विपिन कुमार , नीलकांत शाक्य , रचित अग्रवाल पंकज मिश्रा , रामप्रताप रघुवंशी , राजू वर्मा , अतीक अहमद , मुकेश , रामू चौहान , रौनक गांधी आदि आधा सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button