गांव-गांव कलश यात्रा निकालकर माटी व चावल लिए कलश में किये एकत्रित

मैनपुरी:घिरोर।बुधवार को ब्लाक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव ने विकास खण्ड घिरोर की ग्राम पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश के तहत कलश यात्रा निकालकर कलश में माटी और चावल एकत्रित किये।ब्लाक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव ने मेरी माटी मेरा देश के तहत कल्होर पुवां के कंजाहार,मोहम्मदपुर घिरोर, गोधना में कलश यात्रा निकालकर शहीद स्थलों से रज कलश के साथ घर-घर जाकर मिट्टी व चावल एकत्रित किये ब्लॉक प्रमुख घिरोर सत्यपाल सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं उत्तर प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में मेरी माटी मेरा देश अभियान देश के अमर बलिदानियों को याद करने व कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए चलाया जा रहा है।हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री इसमें सभी देश और प्रदेशवासियों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करना चाहते है।जिससे कि सभी को सफल कार्यक्रम से गर्व की अनुभूति हो।
पुलिस ने एक तमंचा धारी किया गिरफतार अपराधी,बांछितो में मची खलबली
‘मेरी माटी मेरा देश’ अमृत काल के हमारे ‘विकसित भारत’ के संकल्प को दोहराने, विकास की तीव्र यात्रा को गति देने,सभी क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित करने और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए सभी को साथ लाना ही लक्ष्य है।गांव मोहल्लों में पहुँचे कलश में हर घर से एक चुटकी मिट्टी या चावल लिए जा रहे है।इस मौके पर बीडीओ अवधेश कुमार यादव,एडीओ आईएसबीडी हीरालाल,प्रदीप कुमार,वीकेश यादव,अविनाश यादव,कैलाश चंद्र यादव,संतोष यादव,शशी प्रभा,रमा,नीरज यादव,शादिक अली,अनिल कुमार,किरन देवी,मनोरमा देवी,रेशमा देवी,निशा शर्मा आदि मौजूद रहे।