कन्नौज
पुलिस ने एक तमंचा धारी किया गिरफतार अपराधी,बांछितो में मची खलबली
मैनपुरी:पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार द्वारा दीये गये निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के कुशल नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी करहल परिवेक्षण में थाना प्रभारी बरनाहल सुखबीर सिंह उपनिरीक्षक ओउम बीर सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति नोंनामई मोड़ से आगे नाजायज असलाह लिए आ रहा है, हम पुलिस बाले जब नोंनामई मोड पर पहुंचे तो वह व्यक्ति पुलिस देखकर भागने लगा.पुलिस वालों ने घेर कर उसको पकड़ लिया जामा तलाशी लेने पर उस व्यक्ति की निशानदेही पर एक नाजायज तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस बरामद हुए ,नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विक्की उर्फ अंन्धा पुत्र अरविंद उर्फ चट्टा निवासी गिहार बस्ती एम डीन स्कूल के पास थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद बताया. पुलिस ने तमंचा कारतूस बरामद कर अभियुक्त को कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया.