कन्नौज

उपनगर आलीपुर खेड़ा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परंपरागत तरीके से निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस

भोगांव:उपनगर आलीपुर खेड़ा में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चेहल्लुम के ताजियों का जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परंपरागत तरीके से निकाला गया, अल्विदायि तजिये का जुलूस इमाम बड़ा कौआ टोला से शुरू हुआ, जो इमाम बड़ा काजी मुहल्ला नई बस्ती पहुँचा, देर सांय जलूस बड़ा बाजार, इमाम बाडा, मोहल्ला मिर्धा मोहल्ला तकिया होता बाईपास रोड स्थित ईदगाह पहुँचा, जहां फातिहा ख्वानी के बाद गमगीन माहौल मे तजिओ को सुपुर्दे खाक किया गया।
इससे पूर्व ताजिया कमेटी के अध्यक्ष नईम खां द्वारा इंस्पेक्टर भोगांव अजीत सिंह, आलीपुर खेड़ा चौकी प्रभारी रिंकेश शर्मा को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया, जुलूस में अखाड़े के युवाओं ने छड़ी बाना हजारा आदि से हैरत एंगेज कारनामे दिखाकर लोगों को दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया, वहीं बैंड के कलाकार हजरत इमाम हुसैन की याद में मरसिए गाते चल रहे थे.

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

इस मौके पर ताजियेदार नईम खां, अयास खां, मुदासिर खान, शोएब ईलाही, आफाक खान, बबलू खां, हाजी इरसाद, आमिर खां, रिजवान, काफील् खान, मुर्तजा खां, हाजी अस्फाक, आसिफ खान, बिलाल इलाही, आरिफ ईलाही, हजुर अली, शाहनबाज खां, मोहसिन खां समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button