पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी बुधवार दिनांक 21 अक्टूबर 2020 बुद्धवार को शाम 4:15 बजे तीन दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी बुधवार को प्रातः 8 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा निजी वाहन से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ तथा वहां से हैदरगढ़, जगदीशपुर , मुसाफिरखाना होते 4:00 बजे शहर के शास्त्रीनगर स्थित भाजपा नेता संदीप सिंह के आवास पर पहुँचेगी। आवास पर पहुंचने पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से भेट- मुलाकात करेगी। तत्पश्चात रात्रि विश्राम करेगी।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी 22 अक्टूबर गुरूवार को प्रातः 8:00 बजे शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होगी।श्रीमती गांधी पूर्वाह्न 9:3 0 बजे गोशाईगंज थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर गांव पहुँचकर प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु विश्वकर्मा के निधन पर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट करेगी। तत्पश्चात पूर्वाह्न11 बजे अखण्डनगर,अपराह्न 12:30 बजे करौंदीकला एवं अपराह्न 2:30 बजे कादीपुर विकास खण्ड मुख्यालय परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होगी। 4:00 बजे अपराह्न नोनरा डोमनपुर गांव पहुँचकर भाजपा अखण्डनगर मण्डल प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होगी।
सांसद मेनका संजय गांधी 23 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम, 10:15 बजे विकास भवन पहुँचकर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होगी। श्रीमती गांधी पूर्वाह्न 11:00 बजे भदैंया, 12:30 बजे कूरेभार एवं अपराह्न 2 बजे धनपतगंज विकास खण्ड मुख्यालय परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होगी। श्रीमती गांधी 3:30 बजे अतरसुमा कला में आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण करेगी।
सांसद मेनका संजय गांधी तत्पश्चात सड़क मार्ग से निजी वाहन द्वारा धनपतगंज, हलियापुर, जगदीशपुर, हैदरगढ़, लखनऊ, आगरा एक्सप्रेस वें होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। रघुवंशी ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, पूर्व जिला महामंत्री शशिकान्त पांडे एवं श्याम बहादुर पांडे, बृजेश वर्मा , रामचन्द्र दूबे ,बाबी सिंह,अरूण द्विवेदी आदि सांसद के तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये तैयारी को अंतिम रूप दिया ।