राज्यसभा चुनाव के लिए राम गोपाल यादव ने कराया नामांकन
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। जारी बयान में बताया गया है कि पार्टी राज्यसभा की 10 सीटों में एक सीट के लिए अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही है। इसके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने आज अपना नामांकन करवाया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, महबूब अली सहित तमाम नेता कार्यालय में मौजूद रहे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो रही हैं। जिसके लिए सभी पार्टियाँ अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। इसी क्रम में सपा ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। बता दें कि राज्यसभा की एक सीट के जीतने के लिए 28 विधायक की जरूरत पड़ती है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के पास एक सीट जीतने का मौका है। बाकी सीटे भाजपा आसानी से जीत सकती है।