एस पी के कुशल निर्देश पर मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी !
मैनपुरी – (रामजी लाल गोस्वामी) )- पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये आदेशो निर्देशो के अनुपालन मे व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन , क्षेत्राधिकारी नगर के सफल पर्यवेक्षण व श्रीमान थानाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह के प्रवेक्षण मे उ0नि0 श्री पृथ्वी सिंह मय हमराह हे0का0 322 सुरजीत सिंह व का0 845 आशीष शर्मा के वास्ते अपराध पर नियंत्रण करने एव अपराधियो की धडपकड एवं आपरेशन शिकंजा के तहत दिनांक 06.09.2023 को थाना क्षेत्र मे वांछित अपराधी व गस्त मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति तमंचा लिए कही जा रहा है। यदि जल्दि की जाये तो पकङा जा सकता है,
मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके मै उ0नि0 मय हमराह के मुखबिर के वताये अनुसार ग्राम खर्रा के पास पहुचे तो एक व्यक्ति खडा दिखायी दिया पुलिस को देख छटपटाकर ग्राम खर्रा की ओर तेज कदमो मे चलने लगा तो हम पुलिस टीम ने घेर घार कर उस व्यक्ति को मौके से पकड लिया । जिसनें अपना नाम पवन यादव पुत्र रामजीत सिंह निवासी ग्राम नेकापुर थाना विछवाँ जिला मैनपुरी उम्र करीब 28 वर्ष बताया एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया,जिसको गिरफ्तार करके चालान न्यायालय किया जा रहा है ।