कृष्ण जन्माष्टमी पर एसडीएम ने गौ माता को खिलाया गुड़ व चना अन्य अधिकारियों ने भी गौशाला पहुंचकर किया पूजन- अर्चना
विचार सूचक – (ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर – श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जनपद के विभिन्न अधिकारियों ने समस्त अस्थाई व स्थाई गौशाय स्थलों, कांजी हाउस, कान्हा गौशाला में संरक्षित गौ माता का संपूर्ण विधि विधान से हवन पूजन कार्य संपन्न किया l जिला अधिकारी श्रुति ने ब्लॉक भिठौरा के रण गौशाला में गौ माता का माल्यार्पण कर गुड और चना खिलाया l मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवल किशोर ने भी गौ माता का विधि विधान से हवन पूजन किया l मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने वृहद गौ संरक्षण केंद्र बैजानी में हवन पूजन उपरांत गौ माता का माल्यार्पण कर गुड़,चना, फल आदि खिलाया l
इसी क्रम में जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चौल द्वारा वृहद गौ संरक्षण केंद्र शाखा में गौ माता का हवन पूजन संपन्न कराया l अन्य अधिकारियों द्वारा भी विभिन्न गौशालाओं पर गौ माता का पूजन अर्चन किया गया l जिसमें संबंधित गांव आश्रय स्थलों पर नोडल अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव एवं गऊ पालक के साथ-साथ सभी संबंधित कर्मचारियों ने जन्माष्टमी कार्यक्रम पर गौ पूजन संपन्न किया l हवन पूजन उपरांत समस्त गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों को गुड़ चना फल आदि के साथ-साथ पौष्टिक आहार खिलाया गया l इससे पूर्व जनपद की समस्त गौ आश्रय स्थलों की साफ सफाई कर कर चुनाव एवं फिनायल आदि का छिड़काव किया गया l चरही आदि की सफाई, चुना, पुताई का कार्य किया गया l