उत्तर प्रदेश

संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

करहल – बुधवार को कस्बे के संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स के किड्स विंग में “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” पर्व बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है । पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भद्रपद(भादों) माह की कृष्णपक्ष की अष्ठमी तिथि के दिन श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी मनायी जाती है । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती सरिता यादव के द्वारा भगवान कृष्ण के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया तथा छात्रों/छात्राओं व अध्यापकों द्वारा वंदना की गई । राधा -कृष्ण के पात्र बने बालक-बालिकाओं ने कृष्ण भक्ति गीतों पर अदभुत नृत्य किये तथा कृष्णलीला का मनमोहक प्रदर्शन किया एवं उनकी छटा देखते ही बन रही थी । इस कार्यक्रम में हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली । जहां हिन्दू छात्र -छात्रायें व मुस्लिम छात्र-छात्रायें समान रूप से राधा-कृष्ण की छवि में नज़र आये, जिसे देखकर सभी का मन गदगद हो गया ।

                              इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती सरिता यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मानो ऐसा लग रहा है कि भक्ति, ज्ञान, प्रेम व मित्रता के पर्याय योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण स्वयं धरती पर आ गए हैं, साथ ही यह संदेश भी दिया कि जिस प्रकार से इन बच्चों के मन में किसी भी प्रकार का भेदभाव, दुर्भावना आदि जैसे अवगुण नहीं हैं वैसे ही हम सभी बने और अपने समाज को बनायें । विद्यालय के प्रबंधक डॉ०जे.पी.यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं , मैं इसी भावना को साकार करने का प्रयास करता हूँ । में उन माता-पिता को भी धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने अपने बच्चों को तैयार करके भेजा है ।

राधा बनी छात्रायें- फातिमा, मदिया, परी, अनन्या, आम्भी, आर्य, नाएसि, आस्था, प्रिया, पूर्वी, आरुषि, मारिया, देशना, मिष्टि, अश्वी, अनन्या, सिद्धिका, सायमन, माहिरा, हाइवा, अंजुम,आलिया, शिफा,रोज़ी, सान्या, हिमानी आदि ।

कृष्णा बने छात्र- दर्श,कार्तिक, आर्यन, रचित,अक्षय, शशांक , रियांश,कार्तिकेय, दिव्यांश,कृष्णा, आरिश प्रतीक आदि

                    कार्यक्रम के अंत में प्रबंधिकाजी ने इन बच्चों की साज -सज्जा करने वाली अध्यापिकाओं को सम्मानित कर सभी को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर विंग प्रभारी मनीषा, गुंजन , सोनी , हिना,संध्या, प्रियंका , संकेत, वीकेश, कंचन , निशा, पूनम, शशि, प्रिया, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button