बिजली शार्ट सर्किट से व्यवसायी के घर लगी आग, लाखो की सम्पत्ति खाक
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,बिंदकी फतेहपुर:नगर में बीती रात शक्कर धी के व्यवसायी के घर बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड टीम ने पहुंच कर आग में फसे लोगो को फायर ब्रिगेड टीम ने दूसरे खंड में सीढ़ी लगा लोगो को सुरक्षित करते हुए आग पर काबू पाया।
अधिवक्ता संघ ने मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक का पुतला किया दहन
नगर के खोया बाजार में अनूप अग्रवाल का घी, रिफाइंड, मैदा शक्कर का थोक का काम है। दुकान के ऊपर मकान है। जिसमे अनूप व उसके छोटे भाई मलय अग्रवाल परिवार के साथ रहते है। बीती आधी रात को शार्ट सर्किट से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण किया तो मोहल्लेवासी एकजुट हो गए। लोगो ने विधुत विभाग के अलावा तहसील प्रशासन, पुलिस बल व दमकल टीम को सूचना देते हुए आग को बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत बाद भी आग पर काबू नही पा सके। इसके बाद तहसीलदार जगदीश, नायब तहसीलदार अमरेश, दमकल इंचार्ज विनय तोमर व पुलिस बल मौके पर पहुची। दमकल टीम ने बचाव कार्य शुरू किया और आग को काबू कर मकान की खिड़की में सीढ़ी लगाकर अनूप उसकी पत्नी पुत्र अनुभव, विशेष तथा आग से मामूली झुलसे छोटे पुत्र मानस को नीचे उतारकर सीएचसी पहुचाया। वही मलय अग्रवाल उसकी पत्नी आशा पुत्री सिमरन पुत्र रितिक को सकुशल नीचे उतार लिया। आग की घटना से परिवार दहशतजदा है। मकान के नीचे घी, रिफाइंड का भंडार है, जो आग को बढाने में कारगर है। यदि आग नीचे पहुचती तो हादसा बड़ा होता। हालांकि आधी रात परिवार के कुछ सदस्य जाग रहे थे और आग लगने पर जानकारी हो गई थी। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।