उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री खेत खलिहान योजना के अंतर्गत अग्नि कांड पीड़ित किसानों को उप जिला अधिकारी घिरोर अवनीश कुमार ने किया चेकों का वितरण !
घिरोर – आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना कृषक खेत खलियान अगिन कांड दुर्घटना बीमा योजना के तहत अगिन कांड से प्रभावित किसानों को मुआवजा के चेक उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार घिरोर ने किसानों को वितरण किये और बताया कि तहसील घिरोर में अब इस योजना के अंतर्गत कोई भी प्रकरण निस्तारण हेतु नहीं है मुआवजा के चेक पाकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली इस मौके पर काफी संख्या में किसान व तहसील कर्मी मौजूद थे