मुख्य सड़क पर मवेसी बांधते हैं दबंग,रोकने पर ब्लॉक मिशन मैनेजर से की अभद्रता !
किशनी – थाना क्षेत्र के गांव कुलुआपुर रामनगर निवासी नीलेश जाटव पुत्री सत्यनारायण ने सोमवार को पुलिस से शिकायत की।उन्होंने ताया कि वह उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में ब्लाॅक मिशन मैनेजर केे पद पर कार्यरत है।सोमवार सुबह वह किसी आवश्यक बैठक में सम्मिलित होने के लिये जिला मुख्यालय जा रही थी। उनके गांव के दबंग गलियों तथा पक्की सड़क पर मवेशी बांधते हैं। सोमवार सुबह जब वह अपनी कार से निकल रही थी तो गांव के अशोक बाथम की भैंस सामने आ गई। इसी को लेकर अशोक बाथम,संजीव बाथम पुत्रगण धर्मपाल,रविन्द्र बाथम पुत्र ज्वाला प्रसाद,संपतिया बाथम पुत्र रविन्द्र व प्रदीप बाथम पुत्र श्रीकृष्ण मौके पर आ गये और जातिसूचक गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो गये।आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता की तथा धमकी दी कि यदि वह उक्त रास्ते से निकली तो जान से मार देंगे।पुलिस मामले की जांच कर रही है।