उत्तर प्रदेश

डेंगू एलाइजर मशीन का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने फीता काटकर उद्घाटन किया !

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी )- फतेहपुर / जिला चिकित्सालय परिसर में बायो सेफ्टी लैब मैं डेंगू एलाइजर मशीन का श्री जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने पिता काटकर उद्घाटन किया l उन्होंने लाइव चिकित्सक से डेंगू की जांच की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली l चिकित्सक डॉक्टर शालिनी उपाध्याय ने बताया कि डेंगू एलाइजर मशीन द्वारा आईजीएम एवं एन एस -1 की जांच होगी,जिससे कि डेंगू की कंफर्मेटिव रिपोर्ट आएगी l अभी तक डेंगू की जांच रिपोर्ट के लिए गैर जनपद जाना पड़ता था l लेकिन अब डेंगू की कंफर्मेटिव जांच के लिए मरीजों को गैर जनपद नहीं जाना पड़ेगा l इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर आरपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार, सीएमएस महिला चिकित्सालय डॉक्टर रेखा रानी, जिला चिकित्सालय डॉक्टर राजेश कुमार, सह आचार्य माइक्रोबायोलॉजी डॉक्टर संजीव सहाय, श्री अमित पाल, मनीष पटेल, महेंद्र कुमार अंकित कुमार,( कंप्यूटर ऑपरेटर) अंकित कुमार, साजन कुमार सहित संबंधित लोग उपस्थित रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button