राज्य

उदयनिधि स्टालिन पर राजनाथ सिंह का हमला( उदयनिधि स्टालिन )

जैसलमेर. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सनातन धर्म के बारे में दिए गए विवादित बयान के लिए उदयनिधि स्टालिन ) पर हमला बोला है. राजनाथ सिंह ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन  ( उदयनिधि स्टालिन ) को देश से माफी मांगनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘सनातन धर्म ऐसा है, जिसका जन्म है और न अंत है. सनातम धर्म विश्व कल्याण की बात करता है. चींटी को भी दाना खिलाता है, नाग पंचमी को नाग को दूध पिलाकर उसके भी चिरंजीवी होने की कामना भी सनाधन धर्म ही करता है. ऐसे सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं. सनातन धर्म न तो जाति और न धर्म के आधार पर भेद करता है. सनातन धर्म तेरे- मेरे में विश्वास नहीं करता है. ऐसी टिप्पणी के लिए उदयनिधि स्टालिन को देश से क्षमा मांगनी चाहिए.’

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजस्थान में निर्दोषों की हत्या हो रही है. राजस्थान में छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं. ट्रांसपरेसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर एक है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार के बारे में उन्होंने कहा कि राजस्थान में गाड़ी का क्लच कोई और दबा रहा है और एक्सीलेटर कोई और दबा रहा है. उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई में बने 28 दलों के गठबंधन पर भी हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा कि गठबंधन होना चाहिए देश के विकास के लिए, देश के सम्मान के लिए, लेकिन गठबंधन हो रहा है पीएम नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए.

परिवर्तन रैली में गरजे राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने जैसलमेर के रामदेवरा में परिवर्तन रैली में कहा कि विपक्ष के गठबंधन का ये नाम खतरनाक है. हमने एक बार साइनिंग इंडिया का नारा दिया था, तो हार गए थे. इनकी भी हार पक्की है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग हो गई. भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा, ताकतवर भारत बन गया है. आज दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत बोल क्या रहा है? दुनिया में भारत को सम्मान की नजर से देखा जाता है. सन् 2027 तक हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की टॉप तीन में आकर खड़ी हो जाएगी.

गरीब कल्याण केवल नारा नहीं
राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 में जब हमारी सरकार बनी थी, तब 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी. सरकार बनते ही सबसे पहले पीएम मोदी ने इन गांवों में बिजली पहुंचाई. भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए आम आदमी का जनधन खाता खोला गया. दिल्ली से जितना पैसा चलता है पूरा आपके खाते में पहुंचता है. 99 फीसदी गांवों को भारत सरकार ने सड़कों से जोड़ दिया. नीति आयोग ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद 13.5 करोड़ गरीबी से बाहर निकलने में सफल रहे. गरीब कल्याण हमारा नारा नहीं मंत्र है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button