अपराध
तीन मंजिल भवन के अचानक गिरने से एक दर्जन से अधिक लोग मकान के मलवे में दबने से दो लोगों पर मौत !
बाराबंकी – जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर क्षेत्र में तीन मंजिल भवन के अचानक गिरने से एक दर्जन से अधिक लोग मकान के मलवे में दबने से दो लोगों पर मौत हो गई ।सभी घायलों को चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया ।एस डीआर एफ टीम मौजूद रहकर बचाव कार्य में ड्यूटी है ।मुख्यमंत्री जी ने जनपद बाराबंकी में हुए हादसे का संज्ञान लिया ।सीएम योगी ने मृतक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त कर,दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।