main slide

मैनपुरी पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

मैनपुरी : बेवर के गांव नगला केहरी मैं शहीद सम्मान समारोह मैं पहुंचे किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत व जनरलिस्ट प्रज्ञा मिश्रा और अन्य अतिथिगण के पहुंचने पर स्कूल की छात्राओं ने शहीद के सम्मान मैं नृत्य और कलाऔ का आयोजन किया। वही परिजनों से मिलने आये राकेश टिकैत ने 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा जिसको इलेक्शन लड़ना है,यह उनका चुनाव है.सरकार अगर कुछ ठीक करेगी तो जनता उनके साथ चली जाएगी अगर यह कुछ ठीक नहीं करेंगे तो जनता दूसरी तरफ चली जाएगी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट में रात में खुली अदालत, जज ने घर में ही बिठाई बेंच !

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर राकेश टिकट ने कहा,’ वह राष्ट्रपति को ज्यादा पावर देंगे और जहां विपक्ष की सरकार होगी उसकी गिराएंगे, विपक्ष की 1 साल में सरकार गिर कर 4 साल राष्ट्रपति शासन लगाकर उस पर राज करेंगे’. G20 को लेकर राकेश टिकैत ने कहा,’यह एक इंटरनेशनल प्रोग्राम है जो कभी किसी देश में होता है तो कभी किसी देश में इस बार होस्ट भारत देश है जो जिसका दुनिया में बड़ा मैसेज जाता है इसको लेकर हमारा कोई विरोध नहीं है.’ विपक्षी गठबंधन I.N. D.I.Aको लेकर राकेश टिकैत ने कहा.’ गठबंधन को एक होकर लड़ना पड़ेगा आंसू गैस का एक गोल चला नहीं अभी मुद्दे बहुत हैं मुद्दे केवल किसान संगठनों के ही नहीं और भी बहुत कुछ है विपक्ष को सड़क में आने की जरूरत है घर में सोने से कम नहीं चलेगा संघर्ष शुरू करना पड़ेगा.’राकेश टिकैत ने कहा,’विपक्ष को मजबूत होना चाहिए ,अगर विपक्ष कमजोर होगा तो तानाशाहों का जन्म होगा.सबसे ज्यादा कब्जाधारी बीजेपी और संघ के लोग हैं. इसे अपनी जमीनी बचाओ.’

विपक्ष को लेकर क्या बोले राकेश टिकैत

विपक्ष को लेकर राकेश टिकैत ने कहा ,’इनको आंदोलन का रास्ता तैयार करना चाहिए केंद्र सरकार की कमी हो तो उसको खड़े होकर प्रदर्शन करना चाहिए जब तक एक बार लाठियां नहीं चलेगी आंसू गैस के गोले नहीं चलेंगे देखो ट्रैक्टर तो हमारा है हमने तो उसे पर काबू पा लिया है.’ चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर राकेश टिकैत ने कहा, ‘भारत सरकार हर संस्थानों पर अपना अधिकार करना चाहती है .हम पॉलिटिक्स से दूर हैं पर इन्हें जरूर बताते रहेंगे इकट्ठा होकर संघर्ष करो.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button