आयुष्मान कार्ड के लिए सूचना निदेशालय में एक सितम्बर 2023 को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैम्प लगाया जा रहा -दिलीप सिन्हा
आयुष्मान कार्ड के लिए सिविल अस्पताल, पार्क रोड के प्रथम तल (ground floor) पर OPD के बाहर काउन्टर पर पहले से ही आयुष्मान कार्ड बन रहे है। जहां कार्ड बनना आगे भी जारी रहेगा। अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो दूसरी लिस्ट आने वाली है, उसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निम्न जानकारी देनी होगी। आयुष्मान कार्ड बन रहे है। इसके लिए सूचना विभाग द्वारा भी एक विशेष कैम्प लगाया जा रहा है। मैं लिस्ट भेज रहा हूं। इनमें आप अपना नाम देख लें और अगर इसमें आपका नाम है तो अपना आयुष्मान बनवा लें।
1- UID नंबर (आधार कार्ड नंबर फिर बिना गैप दिए चार डिजिट का सूचना आई कार्ड का नम्बर
2- नगर निगम वार्ड नम्बर
3- आधार कार्ड नंबर
4- आप अपने साथ अपना और अपने परिवार का ओरिजिनल आधार कार्ड तथा अपना सूचना कार्ड लें जाएं।
परिवार के जिन लोगों का नाम आपने फार्म में भरा है, उन सभी के मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा, इसलिए उनका मोबाइल चालू होना जरूरी है। UID नंबर बनाने का तरीका :- जैसा कि आपने फार्म में भरा है :-“आपके आधार के नंबर के बाद आपकी मान्यता कार्ड की संख्या। यह संख्या 0354 (चार डिजिट) में होना चाहिए। अगर आपके कार्ड की संख्या तीन डिजिट में है तो उस संख्या से पहले 0 लगा लें। बीच मे कोइ गैप नही रहेगा।