अंतराष्ट्रीय

तबाही के मूड में पुतिन!( पुतिन)

रूस-यूक्रेन युद्ध : यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में रूस ने खतरनाक कदम उठाते हुए महाविनाशक परमाणु मिसाइल सरमत को तैनात कर दिया है. यह अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल रूस की सबसे अत्याधुनिक हथियारों में से एक है. रूसी स्पेस एजेंसी के चीफ यूरी बोरिसोव ने जानकरी देते हुए बताया, ‘सरमत मिसाइल को सेवा में शामिल कर लिया गया है.’ वहीं, एक बार पुतिन ( पुतिन) ने इसके बारे में बोलते हुए कहा था, ‘यह रूस के दुश्मनों को दो बार सोचने के लिए मजबूर कर देगी.’ इस परमाणु मिसाइल की तैनाती के बाद से नाटो देशों की टेंशन और भी बढ़ गई है.

मालूम हो कि सरमत मिसाइल की मारक क्षमता अमेरिका तक है. , ‘RS-28 सरमत मिसाइल एक साथ 10 टन वजन की 15 परमाणु बम ले जाने में सक्षम है.’ दुनिया के किसी भी कोने में इस मिसाइल की मदद से अटैक किया जा सकता है. वहीं, वाशिंगटन ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा था, ‘पुष्टि के साथ नहीं कह सकते हैं कि रूस ने विध्वंसक सरमत मिसाइल को तैनात किया है या नहीं.’ नाटो देश इस मिसाइल को सतान के नाम से बुलाते हैं.

मालूम हो कि फरवरी के एक संबोधन में राष्ट्रपति पुतिन ने घोषणा की थी कि सरमात मिसाइल को जल्द ही तैनात किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा था, सरमत मिसाइल से रूस को विदेशी खतरा से सुरक्षा मिलेगी और दुश्मन देश हमले से पहले दो बार सोचने पर मजबूर होंगे. जहां रूस का कहना है कि ये मिसाइल एक बार में 15 परमाणु बम ले जाने में सक्षम है, वहीं अमेरिका ने कहा है कि इसकी क्षमता मात्र 10 परमाणु बम ले जाने की है.

इस मिसाइल की लॉन्चिंग फेज काफी कम है इसके वजह से दुश्मन देश इसे ट्रैक नहीं कर पाएंगे. वहीँ, 200 तन वजनी ये मिसाइल 18 हजार किलोमीटर तक दुश्मन को भेद सकती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button