बडी खबरें
बाइक सवार दम्पति के साथ की मारपीट,पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
किशनी।गौरव पुत्र मलिखान सिंह दिवाकर निवासी महिगवां ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि शुक्रवार को वह अपनी के साथ बाइक द्वारा ससुराल ककरई से रैचन्दा होते हुये महिगवां जा रहा था। रास्ते में गाडी संख्या यूपी84 एई 7350 के चालक द्वारा उनको साइड भी दी गई वह हॉर्न बजाते हुए आगे निकल गया। कुछ दूर चलने के बाद गाली चालक द्वारा उनकी बाइक को रोका गया और और एक अन्य अज्ञात को बुलाकर उनको तथा उनकी पत्नी के साथ गालीगलौज कर मारपीट की जिससे उनके चोटें आ गई।