अपराध
तमंचा सहित युवक गिरफ्तार
बिछवा थाना:क्षेत्र के गांव भनऊ के समीप से पुलिस ने एक युवक को 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया है जिसे लिखा पड़ी कर जेल भेज दिया है ।
थाना अध्यक्ष कपिल कुमार वशिष्ठ ने बताया उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह गस्त पर थे तभी एक लड़का लोकेंद्र पुत्र अवधेश निवासी भनऊ पुलिस को देखकर सड़क से नीचे चलने लगा पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक 315 बोर का तमंचा वह दो कारतूस बरामद हुए हैं पुलिस ने उसे लिखा पड़ी कर जेल भेज दिया है।