खेत में पानी लगाने गये किसान की नहर में गिरने से मौत
किशनी।विकास खण्ड की ग्राम सभा कुम्हौल के गांव नगला देवी निवासी 45 वर्षीय किसान प्रेमचन्द्र सक्सेना पुत्र प्रभूदयाल गुरूवार की सुबह नगला फतेह के पास स्थित अपने खेत में खडी धान की फसल की सिंचाई करने गये थे। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे और परिजनों ने खेत पर जाकर उनकी तलाश की प्रेमचन्द्र का शव बम्बे में पडा था उनकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक के भाई ने रामविलास ने पुलिस को कानूनी कार्यवाही के लिये प्राथर्नापत्र दिया है। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक प्रेमचन्द्र के चार पुत्रियां दो पुत्र हैं जिनमें एक पुत्र व एक पुत्री की शादी हो चुकी है। मृतक किसान भूमिहीन है। उसके नाम पर करीब दस विषवा खेत है। नवागत तहसीलदार कमलेश सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम लिये भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद यदि पानी में गिरने से मृत्यु की पुष्टि हो जाती है तो किसान आपदा राहत कोष से उनके परिजनों को पांच लाख की मदद मिल जायेगी।
घर के अंदर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
तमंचा दिखा कर जान से मारने की दी धमकी
किशनी।शिखा देवी पत्नी अनुज शाक्य निवासी कुंवरपुर समान ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उनके विपक्ष के कुछ नामजद उनके दरबाजे पर आये और गालीगलौज की और मारपीट को उतारू होगये। लोगों के आ जाने पर उक्त लोगों ने तमंचा दिखा कर उनको जान से मारने की धमकी दी।
अमरूद तोडने की बात पर की मारपीट,मुकदमा दर्ज
किशनी।सौरभ पुत्र प्रमोद कुमार निवासी खिदरपुर ने तहरीर दी कि उनके बाग से उनके ही गांव के राजबीर,शौकीन,पीते तथा छोटे पुत्रगण कृपाराम कठेरिया ने अमरूद तोड लिये। जब उन्होंने रोका तो सभी गालीगलौज करते हुये आये और उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया हैै।
शराब पीकर की मारपीट
किशनी।नेत्रपाल पुत्र हरसाहब जाटव निवासी धर्मपुर रठेह ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार की शाम उनके गांव के नामजद शराब पीकर उनके दरबाजे पर आये और गालियां देने लगे। गाली देने से रोकने पर दोनों ने उनके साथ मारपीट की
स्कूटी के बाइक से टकराने पर की मारपीट
किशनी।अर्चना ठाकुर पत्नी शैलेन्द्र निवासी सरसईनावर,जनपद इटावा ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के गांव समदपुर के पास उनकी स्कूटी से समदपुर निवासी निक्की यादव पुत्र किशनबीर की बाइक से लग गई। इससे नाराज होकर उक्त आरोपी ने उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की।