जिला कारागार में बंद कैदियों से मिली बहने, बांधी राखियां
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट/फतेहपुर:भाई बहनों के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व गुरुवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया l बहनों ने भाइयों को होली टिक कर उसकी कलाई में राखी बांधी और मिष्ठान खिलाया l भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प दोहराया और उन्हें तरह-तरह के उपहार भेट किये l उधर जिला कारागार में भी बंद कैदियों से मिलने बड़ी संख्या में बहने पहुंची l
कई मार्गों व पानी की टंकी का साध्वी करेगी शिलान्यास
हिंदू रीति रिवाज में रक्षाबंधन का पर्व खास अहमियत रखता है l बहाने जहां अपने-अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए क्या कल दिखाई वहीं धागे के इस अटूट बंधन में बांधने के लिए भाई भी व्याकुल दिखाई दिए l सुबह से ही राखी बांधने और बधवाने का सिलसिला शुरू हो गया l जो बहाने घर में थी उन्होंने अपने भाइयों को पहले ही राखी बांध ली और जो विवाहित हो गई है, वह राखी बांधने के लिए ससुराल से बाबुल के घर आई और भाइयों को होली टिककर हाथों में रक्षाबंधन के रूप में अपना प्यार बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया l मुस्लिम समुदाय में भी रक्षाबंधन पर्व के रंग देखने को मिले l मुस्लिम भाइयों को कहीं हिंदू बहनों ने तो कहीं हिंदू भाइयों को मुस्लिम बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा तो समुदाय के ही परिवारों के बीच रक्षाबंधन का पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया गया l बहनों ने ससुराल से बाबुल के घर जाकर भाइयों को राखी बांधी और उनका मुंह मीठा कराया l भाइयों ने बहनों को हर पल दुख दर्द में साथ देने का वादा किया l पूरी परंपरा के तहत यह पर्व शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया l बहनों ने भाइयों को तिलक रचना लगाया और प्यार के धागे को उनकी कलाई में बांधकर उनका मुंह मीठा कराया भाइयों ने भी बहनों को धागे की सौगात लेते हुए हर घड़ी दुख के समय उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन देते हुए रक्षा का वचन दोहराया l बहनों ने जहां पर्व पर भाइयों की खास मिठाई के साथ खूबसूरत राखी बांधने का खास ख्याल रखा l वही भाइयों ने बहनों को मनपसंद उपहार भी दिए l कुछ भाइयों ने नगद धनराशि भी दी l पर्व के मध्य नजर शहर के रेलवे स्टेशन रोडवेज बस स्टॉप व प्राइवेट बस स्टॉप में भारी भीड़ रही l कहीं बहाने भाई को राखी बांधने की जल्दी में दिखाई दी तो कहीं भाई राखी बंधवाने की जल्दी में साधन पकडने को होड़ में रहे l राखी पर्व के चलते ई रिक्शा वालों की भी चांदी रही l स्टेशन से बस स्टॉप व बस स्टॉप से रेलवे स्टेशन एवं बाईपास से विभिन्न स्थानों पर आने-जाने का सिलसिला चलता रहा l मिठाई भी खूब बिकी l सुबह से लेकर शाम तक मिठाई की दुकानों में खरीदारों की लाइन लगी रही l जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने का सिलसिला पूर्व संध्या से ही शुरू हो गया था l रक्षाबंधन के दिन बड़ी संख्या में बहनों ने जेल पहुंचकर अपने-अपने भाइयों को राखी बांधी l जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन को लेकर बेहतर व्यवस्था की थी l