अपराध
गाली देने का विरोध करने पर दबंग ने दी धमकी
क़ुरावली:क्षेत्र के ग्राम उम्मेदपुर में परिवारीजनों को गाली देने का विरोध करने पर दबंग ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई।
76 की उम्र में ऐसी फिटनेस (76 की उम्र )
क्षेत्र के ग्राम उम्मेदपुर निवासी आशू शाक्य पुत्र सत्यराम शाक्य मैं मंगलवार को कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करते हुए बताया के बीते सोमवार की शाम 8 वजे वह खाना खाने जा रहा था तभी गाँव का ही तोताराम उर्फ सुआ पुत्र रामेश्वर दरवाजे पर आया और आशू व उसके घरवालो को गाली देने लगा आशू ने गाली देने से मना किया तो उसने लात घूसो और डन्डो से मार पीट कर दी। मेरे घरवाले मुझे वचाने आये तो उनके साथ भी गाली गलौज कर दी जान से मारने की धमकी देकर चला गया। ।