कन्नौज

जीएसटी में ईडी व ऑनलाइन व्यापार को समाप्त करे सरकार-डॉ.सुमंत गुप्ता

किशनी।अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुमंत गुप्ता ने नगर के व्यापारी अरुण गुप्ता के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों से मुलाकात की।उन्होंने वैश्य समाज के व्यापारियों के लिये केंद्र की भाजपा सरकार से कई मांगें रखीं।

गंगाजल से नहाए महादेव,रात भर गूंजते रहे जय भोले के नारे

डॉ.सुमंत गुप्ता ने कहाकि आगामी 10 सितंबर को कानपुर के मंदाकिनी होटल,साकेत नगर में व्यापारी सम्मलेन आयोजित होगा।ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के सरंक्षण में राष्ट्रीय,प्रांतीय पदाधिकारी शपथ ग्रहण एंव वैश्य व्यापारी सम्मेलन समारोह का आयोजन होगा।समारोह में संगठन की मजबूती पर विचार कर सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे।व्यापारी वर्ग आयकर के साथ ही जीएसटी का सबसे बड़ा करदाता है इसलिये आगामी चुनाव में वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी पर भी भाजपा से मांग होगी।वैश्य वर्ग से भाजपा में सरकारी निगम,सरकारी संस्थान व संगठन में पदों पर समायोजित किया जाए।जीएसटी को ईडी में शामिल करने का विरोध किया जाएगा।सरकार के इस कदम से सर्वे,छापे जैसी उत्पीड़न की कार्रवाई पर रोक लगे जिससे व्यापार में वृद्धि हो।फुटकर ऑनलाइन व्यापार पर सरकार रोक लगाए क्योंकि फ्लिपकार्ट,वालमार्ट जैसी बड़ी विदेशी कम्पनियां इस पर कब्जा करती जा रही है और फुटकर व्यापारी वर्ग इससे भारी रूप में प्रभावित है।सरकार को ऑनलाइन व्यापार पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगा देना चाहिये।जिससे लघु,मध्यम व्यापारी को राहत मिल सके क्योंकि देश का सबसे बड़ा करदाता यही वर्ग है।कानपुर सम्मेलन में शामिल होने नगर से आधा सैकड़ा व्यापारी जाएंगे।इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव सुधीर गुप्ता,पूर्व सभासद राजीव गुप्ता,नगर अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता,सभासद राहुल गुप्ता,सोनू गुप्ता,आशीष गुप्ता मौजूद रहे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button