बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य, ग्रामीणों की समस्या सुनकर अधिकारियों से की वार्ता
विचार सूचक
संवाददाता बिंदकी फतेहपुर,जनपद फतेहपुर से बह रही गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण कई गांव बाढ़ के चपेट में पहुंच रहे हैं, इन गांव की स्थिति जानने के उद्देश्य से जमराव वार्ड के जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहड़ी ने कई गांव का भ्रमण किया और ग्रामीणों की समस्या को जाना तत्पश्चात उन्होंने अधिकारियों से वार्ता करके समस्या का निराकरण करने की बात कही.
परदेस से आ रहा युवक हुआ जहर खुरानी का शिकार
भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहड़ी ने क्षेत्र के रामपुर महेवा एवं फिरोजपुर कटरी गांव में जाकर लोगों से मिले जनता की तकलीफों को जन एवं समझा फिरोजपुर कटनी गांव पहुंचे तो रामकरण निषाद, सुनील निषाद रामकुमार निषाद, रामावतार निषाद, नोखेलाल,रामबरन, परमेश्वर निषाद सिंह, बहादुर निषाद बजरंगी आदि लोगों ने बताया कि उनकी शकरकंद की खेती जहां बर्बाद हो, गई वहीं अब घरों में पानी आ जाने के कारण घर में रख्खी गेहूं, चावल, राशन कपड़े आदि का भारी नुकसान हुआ है यहां कच्ची मिट्टी के घर होने के कारण घर गिरी की घटनाएं होने की प्रबल संभावना हो गई, समस्याएं सुनने के बाद जिला पंचायत सदस्य ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता कर स्थिति से अवगत कराया एसडीएम सदर से इस गांव की स्थिति से भी अवगत कराया जिसमें पेड़ों की समस्या जल्द से जल्द निस्तारित हो सके।