राज्य
बहादुर बच्चों को बेहतर कार्य पर मिलेगा बाल पुरस्कार
मैनपुरी,जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी रामनारायण, अपर जिला अधिकारी राम जी मिश्र, ने अवगत कराया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार प्रत्येक वर्ष बहादुरी खेल समाज सेवा विज्ञान व प्रौद्योगिकी पर्यावरण कलाकार व नवाचार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से सम्मानित करता है। इन क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के वेबसाइट पर जाकर 222 वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही मान्य होंगे आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है।