रेल यात्रियों कें लिये वचनवद्ध है कि उन्हे रेलवे से सम्बधित सुविधाएं तसल्ली से मिले
मैनपुरी।जहाॅ रेल मत्रालय अपने रेल यात्रियों कें लिये वचनवद्ध है कि उन्हे रेलवे से सम्बधित सुविधाएं तसल्ली से मिले वही मैनपुरी के रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारी ठीक विपरीत काम करके यत्रियो से आये दिन मारपीट व गाली गलौज करके रेलवे की साख पर बट्टा लगा रहे है।
जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन
स्टेशन पर यात्रियो की सुविधा के लिये खोले गये आरक्षण कम्प्यूटर कक्ष चार दिन से सफेद हाथी साबित हो रहा है.जब कोई कम्प्पूटर कक्ष मे तैनात कर्मचारी से चार दिनो से खराब कम्प्पूटर के बारे पूछताछ करता है तो महाशय तुरंत गाली गलौज पर उतर आते है पिछले दिनो एक दलित के साथ मारपीट की जा चुकी है। कुछ भले व्यक्तियों ने सुलह समझौता करा दिया था। स्टेशन मास्टर से खराब मशीन के संबंध में जानकारी चाहिए तो उन्होंने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया की टेक्निकल प्रॉब्लम है अभी उसमें टाइम लगेगा यात्री परेशान हो रहा है इसकी उन्हें कोई चिंता नहीं है। आम यात्री संघ ने रेलवे के उच्च अधिकारियो से उक्त मामले मे जाँच कराकर कार्यवाही की माँग की है।