राज्य

महबूबा मुफ्ती की बेटी ने फिल्म ओमकारा (ओमकारा)में किया था काम?

नई दिल्‍ली. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह साफ कर दिया है कि उनकी बेटी को लेकर किए जा रहे दावे में कोई सच्‍चाई नहीं है. उन्‍होंने कहा कि मेरी बड़ी बेटी इर्तिका मुफ्ती ने कभी ओमकारा  (ओमकारा) फिल्म में काम नहीं किया. दरअसल सोशल मीडिया में इस तरह के दावे किए गए थे कि उनकी बेटी ने फिल्‍म में काम किया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे भाई तसद्दुक ने ओमकारा की शूटिंग की थी, लेकिन इस झूठ से ज्यादा बेतुका कुछ भी नहीं है कि मेरी बड़ी बेटी ने इसमें काम किया है.

यह पोस्‍ट महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर शेयर किया, जिसे अब एक्स कहा जाता है. मुफ्ती ने सोशल मीडिया यूजर इम्तियाज महमूद पर हमला करते हुए उन्हें ‘दो रुपये का ट्रोल’ करार दिया. मूल पोस्ट में महबूबा मुफ्ती पर ‘गैर-इस्लामी’ कहते हुए आरोप लगाए गए थे. उसमें दो तस्वीरों के साथ, पोस्ट में लिखा था: ‘ये महबूबा मुफ्ती की 2 बेटियां हैं. इर्तिका और इल्तिजा मुफ्ती. एक पिछले दरवाजे से आईएफएस बन गई और अब लंदन में काम कर रही है. दूसरी बॉलीवुड में अभिनय करती है, वह ओमकारा फिल्म में नजर आई थीं. ये दोनों सामान्य गैर इस्लामिक जीवन जीती हैं, लेकिन महबूबा मुफ्ती चाहती हैं कि सभी कश्मीरी लड़कियां बुर्के में रहें.’ इस पर महबूबा मुफ्ती ने करारा जवाब दिया है.

दो रुपए वाले ट्रोल उनके लिए झूठ बोलते हैं
महबूबा मुफ्ती ने एक्‍स पर लिखा है कि दो रुपए वाले ट्रोल उनके लिए झूठ बोलते हैं. मेरी छोटी बेटी इल्तिजा जिसे लंदन में ‘आईएफएस’ अधिकारी के रूप में काम करना चाहिए था, 2015 से कश्मीर में है. वहीं, दूसरा फर्जी दावे का सवाल है तो मुझे गर्व है कि फिल्‍म ओमकारा को मेरे भाई तसद्दुक मुफ्ती ने शूट किया था, लेकिन इस झूठ से ज्यादा बेतुका कुछ भी नहीं है कि मेरी बड़ी बेटी ने इसमें काम किया.’ 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पहले जब महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया गया था, तब से 35 वर्षीय इल्तिजा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक प्रमुख नाम बन गईं है. जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 14 महीने से अधिक समय के बाद रिहा कर दिया गया. इल्तिजा, अपनी मां के सोशल मीडिया अकाउंट संभाल रही थीं.
पासपोर्ट के लिए कानूनी लड़ाई की वजह से खबरों में हैं इल्तिजा मुफ्ती
गौरतलब है कि इल्तिजा एक बार फिर अपने पासपोर्ट के लिए कानूनी लड़ाई की वजह से खबरों में हैं. उसे यूएई-विशिष्ट पासपोर्ट जारी किया गया था क्योंकि वह यूएई में उच्च अध्ययन करना चाहती थी. यूएई-विशिष्ट पासपोर्ट की वैधता 5 अप्रैल 2023 से 4 अप्रैल 2025 तक थी. इल्तिजा ने नियमित पासपोर्ट के लिए अपील की थी जो उन्हें दो दिन पहले प्रदान किया गया. इर्तिका, महबूबा की दूसरी बेटी हैं जिन्होंने पटकथा लेखक के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया है. महबूबा के भाई तसद्दुक हुसैन मुफ्ती ने ओमकारा और कमीने में सिनेमैटोग्राफर के तौर पर काम किया था. बाद में वह 2017-2018 के बीच तत्कालीन जम्मू-कश्मीर के पर्यटन मंत्री बने थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button