राज्य

नूंह में शोभायात्रा पर अड़े हिंदू संगठन( शोभायात्रा )

नूंह/गुरुग्राम. हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा  ( शोभायात्रा ) को लेकर एक बार फिर से तनाव देखने को मिल रहा है. कुछ संगठनों ने 28 अगस्त को जल अभिषेक यात्रा फिर से शुरू करने का ऐलान क‍िया है. पुलिस ने नूंह के हालात देखते हुए यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है. इसकी घोषणा के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है और गहन चेकिंग के बाद ही वाहनों को प्रवेश करने दिया जा रहा है. इसके साथ ही पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई. वहीं 29 अगस्त तक के लिए मोबाइल इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई है.

इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शोभायात्रा निकालने की बजाय पास के मंदिरों में जाकर जलाभिषेक करने का अनुरोध किया है. वहीं

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने साफ किया है कि प्रशासन की तरफ से किसी भी संगठन को यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई है. वहीं नूंह में अगले दो दिनों तक मंदिरों में बाहरी व्यक्ति की इंट्री पर बैन लगा द‍िया गया है. नूंह जिला प्रशासन ने रव‍िवार को यह आदेश जारी क‍िया. इसके साथ ही नूंह और पलवल जिलों में दंगा निरोधक टीम ने रव‍िवार को मॉक ड्रिल भी क‍िया है. टोल प्लाजा पर वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के आयोजकों ने चेतावनी दी देते हुए कहा क‍ि वह नूंह में शोभायात्रा निकालेंगे.

28 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा बुलाई गई यात्रा से पहले गुरुग्राम के सोहना-नूंह टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. नूंह जिले की सीमा के साथ-साथ नया शहर के अंदर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नूंह के मुख्य चौराहे पर हरियाणा पुलिस और RAF की तैनाती की गई है. कई जगह नाकाबंदी की गई है. नलहड़ मंदिर दो दिन 27 और 28 अगस्त के लिए बंद किया गया. जानकारी के मुताबिक़ मंदिर कमेटी जिन्हें पास इशू करेगी उन्हें ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी. मंदिर जाने वाले रास्ते पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.

29 अगस्त तक इंटरनेट बंद
शोभायात्रा के ऐलान के मद्देनजर नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पूरे जिले में इंटरनेट सेवाएं 29 अगस्त रात 12 बजे तक बंद रहेंगी. जिले में धारा 144 लागू करने का ऐलान भी कर दिया गया है. फिलहाल बैंक और स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए पूरे इलाके में प्रशासन की सख्ती साफ नजर आ रही है. कई तरह की पाबंदियां भी लगाई जा रही हैं.

मुख्यमंत्री ने की यह अपील
शोभायात्रा को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘महीने की शुरुआत में वहां (नूंह) जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे. हमारी पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लोग यात्रा (ब्रज मंडल शोभा यात्रा) निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाएं और पूजा करें. यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन लोग जलाभिषेक के लिए जा सकते हैं और मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सकते हैं क्योंकि यह सावन का महीना है…’

एसपी ने चेताया
एसपी हिमांशु गर्ग ने एक्स पर लिखा, नूंह प्रशासन द्वारा ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा को अनुमति नहीं दी गई है. भ्रामक जानकारी, धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली, शांति भंग करने वाली पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की मोनिटरिंग की जा रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button