करंट की चपेट में आकर संविदा कर्मी की मौत
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,फतेहपुर,एराया विकासखंड क्षेत्र के अल्लीपुर फीडर में तैनात संविदा कर्मी की लापरवाहियों के चलते दर्दनाक मौत हो गई l मौत की खबर सुनते ही पर जनों में कोहराम मच गया l आकर्षित ग्रामीणों ने रोड जाम लगाकर मुआवजा दिलायें जाने की मांग किया l सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले को शांत कराया l खागा तहसील क्षेत्र के थाना हथगाम गांव निवासी संविदा लाइनमैन रामबाबू पुत्र लाल जी यादव की ड्यूटी के दौरान अल्लीपुर बहेरा पावर हाउस परिक्षेत्र में लाइन दुरुस्त करते समय अचानक लाइन चालू होने के कारण मौके पर मौत हो गई l
ट्रक से कुचलकर पिकअप मलिक की मौत
बताया जाता है कि बुधवार को लगभग 9:00 बजे बहेरा पावर हाउस से अल्लीपुर बड़ा आदेश पर ठीक करने गए थे l तभी पावर हाउस में ड्यूटी कर रहे मूलचंद ने लाइन चालू कर दिया l जिनकी लापरवाही के कारण मौके मे ही लाइन मैंने दम तोड़ दिया l मृतक के भाई संजय यादव ने बताया कि उक्त स्थान पर डबल लाइन थी l आदेश पर ठीक करने गया था l लापरवाही के चलते अलीपुर फीडर तो शट डाउन था l लेकिन नौबस्ता फीडर शटडाउन नहीं किया गया था l जिसके कारण उसके भाई की करंट की चॉकलेट में आकर मौत हो गई है l घटना की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी व जिम्मेदाराना अधिकारियों ने सूचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिलाकर मामले को शांत कराया l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l