राल में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड हमला, एएसआई घायल
पुलवामा । पुलवामा जिले के त्राल में रविवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंक हमला कर दिया। इस ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं। त्राल में रविवार को सीआरपीएफ के जवान गश्त पर थे। इस दौरान अचानक आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। ग्रेनेड सीधा बस स्टैंड त्राल के पास सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन के मोबाइल बंकर पर जा लगा। सीआरपीएफ के जवानों ने भी तुरन्त मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाही की। इसी बीच आतंकी मौके से भाग गए। इस ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर घायल हो गये। घायल जवान को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार जारी है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।