main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ
बलिया कांड के आरोपी का समर्थन करना बीजेपी एमएलए सुरेंद्र सिंह को पड़ा भारी, पार्टी ने किया तलब
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बलिया में हुए हत्याकांड को लेकर मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह के समर्थन में आए दिन बड़े-बड़े बयान देने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ तलब किया है। विधायक को अपनी सफाई देने के लिए बुलाया गया है। बता दें कि बीजेपी विधायक पर आरोप है कि उन्होंने बलिया कांड के आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में पुलिस से मुलाकात की। गौरतलब है कि सुरेंद्र सिंह परिवार वालों के साथ रोए भी थे, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। वहीं गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।