15 हजार के इनामियां गौ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर,सदर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सुमित देव पांडे ने अपने हमराही ओं की संयुक्त टीम के साथ मुखबिर की सटीक सूचना पर एक वांछित अभियुक्त व गौ तस्कर शकील कुरेशी पुत्र स्वर्गीय अजमुल्लाह कुरेशी निवासी चैनपुर जिला कैमूर ( बिहार) को बिहार राज्य से गिरफ्तार किया है l पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पेशेवर शातिर अपराधी व गौ तस्कर था l
नहर में नहाते समय युवक की डूबकर हुई मौत
वही जिसके खिलाफ स्थानी कोतवाली में गोवध निवारण अधिनियम समेत जमालपुर थाना जिला मिर्जापुर, वाराणसी जिले के कमिश्नर व मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाने में लगभग आधा दर्जन संगीत आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे l अभियुक्त लंबे अरसे से फरार चल रहा था l जिसके ऊपर 15 हजार का इनाम घोषित था l गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है l