संक्रामक बीमारी से लोग परेशान, दहशत में ग्रामीण घर-घर बीमार
विचार सूचक, अमोली विकासखंड के कई गांवों में फैली संक्रामक बीमारी ने पांव पसार लिए हैं गांव में बीमार लोगों की संख्या सैकड़ा पार कर चुकी है घर-घर पड़े मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ रही मरीजों की संख्या से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बीमारी के चलते 2 लोगों की मौत हो गई।
सर्पदंश से किशोरी की दर्दनाक मौत
जाफरगंज थाना क्षेत्र के रसिया, गांव को बीमारी ने अपने गिरफ्त में जकड़ लिया है जिसका नतीजा हर घर दो-तीन मरीज झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे राम भरोसे मरीजों का इलाज किया जा रहा है। आराम ना मिलने पर लोग फतेहपुर, सहित अन्य कई जगहों पर इलाज करा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है मलेरिया टाइफाइड सहित डेंगू के निकल रहे अधिक मरीज । गया प्रसाद रैदास मलेरिया टाइफाइड से ग्रसित है जिनका उपचार जहानाबाद अस्पताल में चल रहा है उमाकांती पत्नी शिवपूजन अनुराधा, सत्यम सत्यम, सर्वेश इंद्रेश रामकिशोर चंद्रकली पत्नी स्वर्गीय पत्तर आदि लोगों का प्राइवेट चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है ।वहीं शारदा देवी साहू पत्नी हीरालाल साहू का इलाज फतेहपुर में हो रहा है मूलचंद कुटार की बीमारी के चलते 1 सप्ताह पहले मौत हो गई थी। वही महरजिया उर्फ जहरी देवी पत्नी छेदीलाल रैदास कि शनिवार रात कानपुर के प्राइवेटअस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई। अभी तक मरीजों का हाल जानने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे।