कैबिनेट मंत्री की विधानसभा में कोबरा सिपाही की महिलाओं के साथ बदसलूकी

कुरावली/मैनपुरी, एक तरफ जहां केंद्र की भाजपा सरकार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का अभियान चलाकर महिलाओं को बढ़ावा देने का दावा कर रहीं हैं, वहीं प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं को बेहतर सुरक्षा देने का दावा कर रहीं हैं, लेकिन योगी की पुलिस ही उनके दावे की पोल खोलती हुई नजर आ रहीं है। कुरावली थाने का कोबरा पर तैनात सिपाही जितेंद्र इन्दौलिया महिला के साथ अभद्रता कर रहा है। सिपाही द्वारा महिला से अभद्रता करते हुए एक एक बीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं, वायरल बीडियो पुलिस महकमें खलवली मचा दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल बीडियों के अनुसार थाना पुलिस की कोबरा पर तैनात सिपाही जितेंद्र इन्दौलिया एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहा है। इस बीडियों के वायरल होने से पुलिस महकमें में खलवली मच गई है। सिपाही की करतूत ने पुलिस महकमे को कठघरे में खड़ा कर दिया है। सिपाही ने भाजपा सरकार के महिलाओं को सुरक्षा देने के दावे की भी पोल खोल दी है। अब देखने लायक होगा कि एसपी विनोद कुमार सिपाही पर क्या एक्शन लेते है।
एक युवती से भी सिपाही द्वारा अभद्रता
सोशल मीडिया पर एक और बीडियो वायरल हुआ है जिसमें उक्त सिपाही जितेंद्र इन्दौलिया एक युवती के साथ भी अभद्रता से पेश आ रहा हैं, वायरल बीडियों में सिपाही युवती को मानवता की सभी हदें पार करते हुए धमकी पर धमकी दिए जा रहा है। मामले में जानकारी की गई तो पता चला कि जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच झगड़ा होने की सूचना पर पुलिस बल वहां पहुंचा था।
दो साल से कोबरा पर ही डटा हुआ है जितेंद्र इन्दौलिया
अगर कस्वा वासियों की माने तो उन्होंने बताया कि जितेन्द्र सिपाही दो साल से कोबरा पर ही डटा है। अवैध धन्धो पर इसकी पैनी नजर रहती है और पुलिस पहुंचने से ही पहले उसे सूचना दे दी जाती है। कस्वा वासियों ने सिपाही को हटाए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।
क्या बोले एसपी मैनपुरी
महिलाओं के साथ सिपाही द्वारा अभद्रता करने के मामले को वरीयता देकर जांच कराई जाएगी, वायरल बीडियों की जांच में अगर सिपाही दोषी पाया जाएगा, तो सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, महिलाओं से अभद्रता के मामले बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। महिलाओं को पुलिस द्वारा पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।- विनोद कुमार, एसपी मैनपुरी।