अपराध
चार पहिया की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल !
विचार सूचक – (विपिन द्विवेदी )- बिंदकी – फतेहपुर – जनपद फतेहपुर के अंतर्गत बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के चकहाता मोड़ के समीप चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक संदीप उम्र 20 वर्ष पुत्र गोरेलाल तथा उसी बाइक में सवार धर्मेंद्र उम्र 22 वर्ष पुत्र सत्यनारायण निवासी रणमस्तपुर थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर गंभीर रूप से घायल हो गए, एक्सीडेंट के बाद भारी भीड़ मौजूद हो गई, गंभीर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया बताते चलें की बाइक सवार युवक अपनी बाइक बनवाकर अपने गांव रणमस्तपुर जा रहे थे तभी दुर्घटना का शिकार हो गए।