राज्य
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों, कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई !

मैनपुरी- मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने विकास भवन सभागार में विकास भवन के अधिकारियों, कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाते हुये कहा कि आपसी भेदभाव को बातचीत के माध्यम से निपटाएं, सभी कर्मी आपसी सौहार्द बनाये रख कार्य क्षमता विकसित करें। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए.सत्येन्द्र कुमार, मनोहर एन.आर.एल. एम. शौकत अली, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुप्रिया गुप्ता
सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।