राज्य
विधवा की दीवार गिराने पर पुलिस ने सात के खिलाफ मुकद्दमा किया दर्ज

किशनी।मुनीशा देवी पत्नी अरविन्द यादव निवासी नगला धुरा ने पुलिस को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि वह एक विधवा महिला है। जमीनी विवाद पर उनको मुकद्दमा न्यायालय में लम्बित भी हैै। इसके बाद उनके गांव के विपक्षीगण अभयराम व यादराम पुत्रगण छोटेलाल,कृष्णकान्त उफर् बबलू पुत्र हृदयराम,नीतेश व राजीब पुत्रगण यादराम तथा बिजेन्द्र पुत्र जयराम यादव ने उनका बंगला तथा उसकी दीवार को गिरा दिया जिससे बंगले में रखा लहसुन तथा अन्य गृहस्थी का सामान बरबाद होगया। आरोप है कि उक्त लोग उनको जान से मारने की धमकी भी देतेहै। पुलिस ने सभी सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।