अपराध

शोहदों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा

किशनी।थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी राजेश पुत्र बचान सिंह यादव ने पुलिस को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि वह गत 20 वर्षों से बिधूना चौराहे के पास मकान बनाकर रह रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि कस्बा निवासी निखिल उर्फ मनी यादव पुत्र संजीव यादव,शेरा पुत्र कमलेश यादव निवासी चतुरीपुर आये दिन उनके मकान के सामने मडराते रहते है। आरोप है कि उक्त दोनों बहन बेटियों को देखकर गन्दे व अश्लील फब्तियां कसते हैं। उन्होंने उक्त दोनों के परिजनों से भी शिकायत की पर किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। शिकायत से नाराज होकर सोमवार की शाम उक्त दोनों अपने आठ दस अज्ञात लडकों के साथ उनके घर के सामने आकर गालीगलौज की और उनकी बेटियों को देख कर अभद्र टिप्पणी कर उनके भतीजे मोहित को अपमानित किया और मारपीट की। जब वह घर से बाहर आये तो उक्त सभी ने उनको गालियां देते हुये कहा कि अब वह उनको यहां रहने नहीं देंगे। उन्होंने उक्त लोगों के द्वारा कभी कोई अप्रिय घटना की आशंका ब्यक्त की है। पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button